13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा सरकार ने CET भर्ती के बदले नियम

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट एग्जाम के लिए नियमों में बदलाव किए हैं.. यह बदलाव क्यों किए गए हैं अभी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है… HSSC ने 11 जुलाई 2025 का एक नोटिस अभी जारी किया है।

इस नोटिस के अनुसार पिछली CET पॉलिसी में बदलाव किया गया है.. यह बदलाव 31 दिसंबर 2024 को किए गए थे। अब जो नए बदलाव किए हैं उसमें सरकार ने 10 गुना का नियम हटा दिया है.. यानि CET एग्जाम के बाद निकली भर्तियों के बाद कितने अभ्यार्थियों को CET फाइनल के लिए बुलाया जाएगा इसमें 10 गुना नियम खत्म कर दिया है…

उदाहरण के तौर पर यदि ग्रुप में C में 5000 पदों की कोई भर्ती निकलती है तो उसमें नियम था कि CET प्री एग्जाम पास कर चुके 10 गुना अभ्यार्थियों को बुलाया जाता था। इसमें मैरिट को आधार बनाया जाता था मगर अब सरकार ने 10 गुना का नियम खत्म कर दिया है। नए नियमों में क्या होगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी है। पुराने नियमों में के अनुसार पहले 4 गुना अभ्यार्थियों को बुलाया जाता था। इसके बाद पिछले साल ही 10 गुना का नियम लागू किया गया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सोना -चांदी खरीदने जा रहे है तो, ये खबर जरुर पढ़े

Voice of Panipat

HARYANA में रिश्तेदार बन कंपनी कर्मचारी के साथ की धोखाधड़ी, ऐसे की ठगी

Voice of Panipat

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं की परिक्षा हुई रद्द, 12वीं की हुई स्थगित

Voice of Panipat