29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

पानीपत में Car चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार, चोरी की Car बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- CIA-1 पुलिस टीम ने रविवार शाम को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर कार चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोरी की एक टाटा अल्ट्रोज कार बरामद हुई। जिसे 27 जून की रात देवी मंदिर के पास से चोरी किया गया था। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को रविवार को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि रिफाइनरी रोड स्थित एचएसआईडीसी में संदिग्ध किस्म का एक युवक टाटा अल्ट्रोज कार में घूम रहा है। कार चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर कार सवार युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान देशराज कॉलोनी निवासी पंकज पुत्र पवन के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने देशराज कॉलोनी निवासी अपने साथी दीपक चोपड़ा पुत्र गुरूबख्श के साथ मिलकर उक्त कार 27 जून की रात देवी मंदिर के छोटे गेट के पास से चोरी करने बारे स्वीकारा। आरोपी पंकज की निशानदेही पर आरोपी दीपक चोपड़ा को सेक्टर 13/17 में हेलीपेड के पास से गिरफ्तार किया। कार चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में माडल टाउन भाटिया कॉलोनी निवासी हिमांशु जिंदल पुत्र राज कुमार जिंदल की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

हिमांशु जिंदल ने शिकायत में बताया था कि उसने ग्रीन पार्क कॉलोनी में देवी मंदिर के छोट गेट के पास प्रापर्टी की दुकान की हुई है। 27 जून की शाम को उसने देवी मंदिर के छोटे गेट के पास अपनी कार खड़ी की थी। 28 जून को सुबह आकर देखा कार नहीं मिली। अज्ञात चोर उसकी कार को चोरी कर ले गए। थाना तहसील कैंप में हिमांशु जिंदल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने कार की तलाश व आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वे दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उन दोनों ने मिलकर कार चोरी करने की साजिश रची। आरोपी दीपक हिमाचल में कपड़ा बेचने का काम करता है। आरोपी दीपक ने वहा राह चलते चाबी वाले से एक चाबी बनवाकर साथी आरोपी पंकज को दे दी। पंकज ने चाबी से उक्त अल्ट्रोज कार चारी की। दोनों आरोपी चोरी की कार को रविवार को बेचने की फिराक में थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की टाटा अल्ट्रोज कार बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नारंग हत्याकांड को लेकर, पानीपत SP-MLA घिरे जनता के सवालों से

Voice of Panipat

स्वास्थ्य विभाग को मिली मोबाइल मेडिकल यूनिट, मरीजों को घर बैठे मिलेगी सुविधा

Voice of Panipat

हरियाणा के मेवात में हिंदुओं के उत्पीड़न की शिकायत पर सुनवाई से SC का इंकार

Voice of Panipat