28.9 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Panipat:-ATM लूट का प्रयास करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने कुटानी रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में लूट का प्रयास वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से पानीपत की उक्त वारदात के अतिरिक्त घरौंडा में यूको बैंक की दीवार तोड़कर चोरी व एक मोबाइल की दूकान में चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपियों की पहचान बाबरपुर निवासी सुरज, शिमला मौलाना गांव निवासी करण, भारत नगर तहसील कैंप निवासी आशु उर्फ बादल व दो आरोपियों की पहचान नाबालिग के रूप में हुई है।

उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने जिला सचिवाल स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 2/3 जून की रात को किला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कूटानी रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था। जैसे ही आरोपियों ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया वैसे ही अलार्म बैंक के मुख्यालय में बज गया। गश्त में मौजूद थाना पुलिस की टीम, ईआरवी व राइडर कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। एटीएम का शटर खोला तो चार युवक सरिया व बारी से एटीएम को तोड़कर नगदी चोरी का प्रयास कर रहे थे। पुलिस टीम को देखते की आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। एसपीओ मनोज, होमगार्ड सोलिया को चोट मारी। एएसआई नरेंद्र ने एक आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने दांत से एएसआई को कई जगह से काटा और उसे छुड़ाकर सभी आरोपी मौके से भाग गए थे। आरोपी उनमें एक साथी को प्रिंस नाम लेकर बोल रहे थे। एएसआई नरेंद्र की शिकायत पर थाना किला में आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार व उनकी टीम को आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौपीं थी।
सीआईए टू पुलिस टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए वीरवार देर शाम को मिली गुप्त सूचना पर चार आरोपियों को बाबरपुर मंडी से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान सूरज निवासी बाबरपुर, करण निवासी शिमला मौलाना, आशु उर्फ बादल निवासी भारत नगर व एक ने नाबालिग के रूप में बताई।
पूछताछ में नाबालिग सहित तीनों आरोपियो ने अपने एक नाबालिग व एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने सुबह नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में दोनों नाबालिक सहित पांचो आरोपियों ने पानीपत की उक्त वारदात के अतिरिक्त घरौंडा में यूको बैंक की दीवार तोड़कर चोरी व एक मोबाइल की दूकान में चोरी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा। करनाल के घरौंडा थाना में उक्त वारदातों बारे अभियोग दर्ज है।

उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने बताया कि आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है। जिले के विभिन्न थाना में आरोपी आशु उर्फ बादल पर स्नेचिंग का एक, सूरज पर तीन, आरोपी कर्ण पर 5 व एक नाबालिंग आरोपी पर दो मामले दर्ज है। तीनों आरोपी करीब 2 महीने पहले अलग अलग तारिख में जेल से बेल पर बाहर आए थे। और नाबालिग आरोपी मधुबन बाल सुधार गृह से आया था। बाहर आने के बाद आरोपियों ने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए एकाएक कर चोरी व लूट की वारदातों का अंजाम दिया।

पूछताछ में बाद पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहा से एक नाबालिग का आरोपी को बाल सुधार गृह अंबाला व दूसरे को बाल सुधार गृह मधुबन भेज दिया और तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी आशु को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया व आरोपी कर्ण व सूरज को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त रॉड, सरिया बरामद करने व फरार साथी आरोपी के ठीकानो का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में सब्जियों- फलों के दाम बढ़े, जानिए वजह

Voice of Panipat

पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए आएंगे चड़ीगढ़

Voice of Panipat

राहुल गांधी अब लड़ पाएंगे 2024 का चुनाव, बहाल होगाी संसद की सदस्यता, सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर लगाई रोक

Voice of Panipat