October 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी आई है… रेलवे ने भक्तों के लिए निर्जला एकादशी काे देखते हुए तीन दिन स्पेशल ट्रेन चलाई हैं… इन ट्रेनों के चलने से खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी…

बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा खाटू श्याम बाबा के एकादशी मेले पर यात्रियों के लिए रेवाड़ी- रिंगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है… यह ट्रेन 8 जून तक चलेंगी… उन्होंने बताया कि हर एकादशी पर बाबा श्याम के भक्तों की भीड़ जाती है… इस बार निर्जला एकादशी, बड़ी एकादशी है… इसलिए बाबा श्याम के जाने वाले रेवाड़ी व नारनौल के भक्तों के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है..

*जानें क्या रहेगी टाइमिंग*

गाड़ी संख्या 09633, रेवाड़ी- रिंगस मेला स्पेशल रेलसेवा 5 जून से शुरू हो चुकी है, जो 7 जून तक (3 ट्रिप) चलेगी.. यह ट्रेन रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर अगली रात 1 बजकर 35 बजे रिंगस पहुंचेगी… यह ट्रेन नारनौल में रात 12 बजे पहुंचेगी… वहीं गाड़ी संख्या 09634, रिंगस – रेवाड़ी मेला स्पेशल रेलसेवा आज (छह जून से) शुरू होगी… यह रिंगस से रात 2.20 बजे रवाना होकर सुबह 5.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी… यह रेलसेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट एवं माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एंटी नारकोटिक्स टीम ने 263 ग्राम हेरोइन के साथ 2 युवक किये गिरफ्तार, केस दर्ज

Voice of Panipat

दीवाली पूजा के दौरान एक की परिवार मे 6 लोगो को मारी गोली, 1 की मौत

Voice of Panipat

हरियाणा में होने वाले लोकसभा आम चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग पूरी तरह तैयार- अनुराग अग्रवाल

Voice of Panipat