वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी आई है… रेलवे ने भक्तों के लिए निर्जला एकादशी काे देखते हुए तीन दिन स्पेशल ट्रेन चलाई हैं… इन ट्रेनों के चलने से खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी…

बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा खाटू श्याम बाबा के एकादशी मेले पर यात्रियों के लिए रेवाड़ी- रिंगस-रेवाड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है… यह ट्रेन 8 जून तक चलेंगी… उन्होंने बताया कि हर एकादशी पर बाबा श्याम के भक्तों की भीड़ जाती है… इस बार निर्जला एकादशी, बड़ी एकादशी है… इसलिए बाबा श्याम के जाने वाले रेवाड़ी व नारनौल के भक्तों के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है..
*जानें क्या रहेगी टाइमिंग*
गाड़ी संख्या 09633, रेवाड़ी- रिंगस मेला स्पेशल रेलसेवा 5 जून से शुरू हो चुकी है, जो 7 जून तक (3 ट्रिप) चलेगी.. यह ट्रेन रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर अगली रात 1 बजकर 35 बजे रिंगस पहुंचेगी… यह ट्रेन नारनौल में रात 12 बजे पहुंचेगी… वहीं गाड़ी संख्या 09634, रिंगस – रेवाड़ी मेला स्पेशल रेलसेवा आज (छह जून से) शुरू होगी… यह रिंगस से रात 2.20 बजे रवाना होकर सुबह 5.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी… यह रेलसेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट एवं माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी…
TEAM VOICE OF PANIPAT