वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- कशमीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा स्टेशन से चलेगी.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा में इसे हरी झंडी दिखाएंगे… प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम सुबह करीब 11 बजे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज चिनाब पुल और देश के पहले केबल स्टे अंजी ब्रिज का दौरा और उद्घाटन करेंगे…

करीब 12 बजे वंदे भारत ट्रेन का इनॉगरेशन करेंगे… इसके अलावा 46 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के अन्य डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे… वे कटरा स्टेडियम में एक जनसभा भी करेंगे… नॉर्दर्न रेलवे 7 जून से कटरा-श्रीनगर रूट पर वंदे भारत ट्रेन सर्विस शुरू कर देगी.. IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग की जा सकेगी.. हफ्ते में 6 दिन दो ट्रेनें कटरा और श्रीनगर के बीच चलेंगी… नॉर्दर्न रेलवे ने बताया कि ट्रेन में दो ट्रैवल क्लास हैं… चेयरकार का किराया 715 रुपए और एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1320 रुपए है… अभी ट्रेनें सिर्फ बनिहाल में रुकेंगी, अन्य स्टॉपेज पर फैसला बाद में होगा…

TEAM VOICE OF PANIPAT