13.5 C
Panipat
January 26, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana:- 2600 प्राइवेट स्कूलों को अंतिम मौका, RTE में 4 दिन में बतानी होंगी सीटों की संख्या

वायस ऑफ पानीपत ( शालू मौर्या):- हरियाणा के 2606 जी स्कूलों ने शिक्षा विभाग को राइट टू एजूकेशन (RTE) के तहत खाली सीटों का ब्योरा नहीं दिया है, जबकि शिक्षा विभाग इन स्कूलों से लगातार खाली सीटों की जानकारी मांग रहा है.. मगर अब विभाग ने खाली सीटों की सूचना न देने वाले निजी स्कूलों पर कार्यवाही करने का मन बनाया है… बाकायदा इसे लेकर जल्द ही तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ठोस कदम उठाया जाएगा.. हालांकि विभाग ने पहले 3134 निजी स्कूलों को जानकारी न देने पर नोटिस भी जारी किया था.. मगर अब विभाग ने निजी स्कूलों की मांग पर 23 मई तक जानकारी उपलब्ध करवाने का समय दिया है..खास बात यह है कि सरकार इन स्कूलों में बच्चे भेजने के बाद आरटीई के नियमों के मुताबिक पैसे की प्रतिपूर्ति भी करेगी.. ऐसा भी माना जा रहा है कि ये वे स्कूल हैं, जिनके पास मान्यता नहीं है.. लिहाजा अगर यह स्थिति रही तो सरकार इन स्कूलों पर ताला भी लगवा सकती है..

*इन जिले के इतने स्कूलों ने नहीं दी जानकारी*

प्रदेश के जिन 2606 निजी स्कूलों ने खाली सीटों की जानकारी नहीं दी है, उनमें अंबाला के 99, भिवानी के 101, चरखी दादरी के 31, फरीदाबाद के 290, फतेहाबाद के 102, गुरुग्राम के 216. हिसार के 197, झज्जर के 85, जींद के 65, कैथल के 88, करनाल के 213, कुरुक्षेत्र के 111, महेंद्रगढ़ के 107, नूंह मेवात के 69, पलवल के 120, पंचकूला के 42, पानीपत के 172, रेवाड़ी के 93, रोहतक के 86, सिरसा के 79, सोनीपत के 117 और यमुनानगर के 123 निजी स्कूल शामिल है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के बिजली उपभोक्‍ताओं को मिली राहत, बिजली विभाग ने दरों में की इतने रुपये की कटौती

Voice of Panipat

Haryana में बिछेगी नई रेलवे लाइन, जमीनों के रेट छुएंगे आसमान

Voice of Panipat

फायर की एनओसी के लिए नियम सख्त, डीसी से उद्यमी बोले-नियम में ढील दिलाएं

Voice of Panipat