26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- बिजली बिल डिफाल्टरों को राहत, वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में बिजली पेंडिंग बिल डिफाल्टरों को ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बड़ी राहत दी है। विज ने पेंडिंग बिल के भुगतान को लेकर ऊर्जा विभाग की ओर से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वन टाइम बिल का भुगतान करने में 10% की छूट मिलेगी। साथ ही 100% सरचार्ज में भी छूट दी जाएगी।अनिल विज ने बताया, किश्तों में बिल देने पर 100% सरचार्ज माफ होगा। घरेलू उपभोक्ताओं के अलावा इंडस्ट्री और दूसरे उपभोक्ताओं को भी राहत दी गई है। ये दोनों उपभोक्ता यदि पेंडिंग बिल भरेंगे तो उन्हें भी 50% सरचार्ज माफ की सुविधा मिलेगी।

‘6 महीने तक लागू रहेगी स्कीम’

अनिल विज ने चंडीगढ़ में सिविल सचिवालय में यह जानकारी देते हुए बताया कि सूबे में यह योजना 6 महीने तक लागू रहेगी। ऊर्जा मंत्री बिजली बिल बकाएदारों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाएं। अपना बकाया बिल जमाकर वह इस योजना का 6 महीने तक लाभ उठा सकेंगे। इस योजना का अच्छा रिस्पांस मिलने पर इसकी अवधि को विभाग बढ़ाने पर विचार कर सकता है।

‘8000 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया’

प्रदेश भर में 800 करोड़ की बिल राशि बकाया है। इसमें 2 हजार 500 करोड़ से अधिक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और 5 हजार करोड़ से अधिक की राशि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के बकाया है। बजट सत्र के दौरान भी बिजली बकाए को लेकर सरकार पर विपक्षी दलों ने हमला बोला था, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने जल्द ही बकाए को लेकर वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू करने का खुलासा किया था।

‘SDO के निलंबन की अनुसंशा की’

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उप मंडल अधिकारी (SDO) अवनीत भारद्वाज को डयूटी में कोताही बरतने पर तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के अनुशंसा की है। अवनीत भारद्वाज गुरुग्राम के फरूखनगर में तैनात है।

विज ने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, गुरुग्राम के अधीक्षक अभियंता, आपरेशन सर्कल-1 की रिपोर्ट के अनुसार यह पाया गया है कि शहरी श्रेणी के लिए ओके बिलिंग प्रतिशत बहुत ही निराशाजनक है। इसी प्रकार, आरएनटी मामले, एफ से ओके मामलों की पेंडेंसी तथा सबडिवीजन में अधिक बिलों के गुरुग्राम सर्कल में सबसे अधिक मामले पाए गए हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 5 फरवरी तक मौसम रहेगा खराब, हो सकती है बारिश

Voice of Panipat

फार्मासिस्ट ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, छह पेज का लिखा सोसाइड नोट

Voice of Panipat

अचानक 30 लोगों से भरी पिकअप गाड़ी का टायर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 1 की मौत, अन्य घायलों का चल रहा इलाज

Voice of Panipat