वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- करनाल में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है.. यहां एक मां-बाप ने अपने डेढ़ महिने की बच्ची को लगभग 2 लाख रुपए लेकर बेच दिया था जो कि खरीद-फरोख्त का मामला बनता है.. इसके बाद बच्ची की मां ने खुद रामनगर थाना में इसकी शिकायत दी थी.. जिसके बाद पुलिस ने हिमाचल में बच्ची को ढूंढ निकाला.. जांच में खुलासा हुआ कि बच्ची को हिमाचल के ज्वालाजी में 1.70 लाख रुपए में बेचा गया था..

शिकायत मिलने पर सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष चेयरमैन उमेश ने कार्रवाई करते हुए बच्ची को पुलिस के साथ ज्वाला जी से बरामद कर लिया और बच्ची को एमडीडी बल भवन में बाल संरक्षण के तहत छोड़ दिया.. वहीं अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.. रामनगर थाना पुलिस द्वारा इस मामले में मामला दर्ज किया गया है और कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद अब पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT