November 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryanaपुलिस में SC-OBC अधिकारियों की कमी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा पुलिस में SC और OBC के अधिकारियों की कमी है.. यही नहीं, कोर्ट में भी OBC जजों के आधे से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं.. इसका खुलासा इंडिया जस्टिस रिपोर्ट (IJR)-2025 में हुआ है.. रिपोर्ट के मुताबिक कानूनी मदद में हरियाणा पूरे देश में तीसरे नंबर पर है.. न्यायपालिका में हरियाणा को 10वां और पुलिस-जेल में 14वां स्थान मिला है.. ओवरऑल हरियाणा 12वें स्थान पर है।रिपोर्ट में हरियाणा को लेकर कहा गया है कि न्याय व्यवस्था में तुरंत और बड़े बदलाव की जरूरत है.. इसके लिए खाली पदों को जल्दी भरने और सभी तरह के लोगों को न्याय व्यवस्था में शामिल करने पर जोर दिया है.. रिपोर्ट में कहा गया है कि असली बदलाव लाने के लिए न्याय देना एक आवश्‍यक सेवा होना चाहिए..

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस ने इस साल 13वें से 7वें स्थान पर आ गई है.. राज्य में सभी बड़े राज्यों में पुलिस पर प्रति व्यक्ति सबसे अधिक खर्च (₹2604) किया जाता है। यहां के सभी पुलिस थानों में अब महिला हेल्पडेस्क की सुविधा उपलब्ध है.. इसके अलावा, राज्य के नागरिक पोर्टल द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में भी सुधार हुआ है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में एक साथ हुए 27 IAS आफसरों के तबादले, 10 जिलों के बदले DC, देखिए पूरी लिस्ट

Voice of Panipat

Haryana:- रिसेप्शन पार्टी में Enjoy कर रहे थे लोग, मौके पर आ गई पुलिस, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

बाइक सवार भाइयों को कार ने मारी जोरदार टक्कर, छोटे भाई की हुई मौत

Voice of Panipat