January 23, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana में महंगी होगी बिजली,1 April से लागू होंगी नई दरें

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है.. हरियाणा बिजली विनियामक आयोग ने सरकार से मांगी बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने की मंजूरी मांगी है.. अगर सरकार बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने की मंजूरी देती है तो कल से हरियाणा में बिजली महंगी हो सकती है.. बिजली महंगी होने का असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा उन्हें पहले से अधिक बिल चुकाना होगा..

* 2 साल से बिजली दरों में नहीं की गई बढ़ोतरी*

हरियाणा में बिजली की दरें एक अप्रैल से लागू होती है.. 2 साल से बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है.. अंतिम बार वर्ष 2022-23 में 150 यूनिट तक के लिए 25 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाए गए थे.. वर्तमान में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 12.37 प्रतिशत और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का में 9.15 प्रतिशत लाइन लास है..

*बिजली शुल्क टैरिफ में आंशिक बढ़ोतरी को मिल सकती है मंजूरी*

 HERC के चेयरमैन नंद लाल शर्मा आपरेशनल दक्षता को बढ़ाने और औसत आपूर्ति लागत और औसत राजस्व वसूली के बीच के अंतर को कम करने के लिए पहले ही निर्देशित कर चुके हैं.. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार  बिजली निगमों को जहां कार्यकुशलता में सुधार को कहा गया है.. वहीं थोड़ी राहत देते हुए बिजली शुल्क टैरिफ में आंशिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी जा सकती है..

*दक्षिण में 43 लाख, उत्तर निगम में 37 लाख से ज्यादा उपभोक्ता*

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से अभी 11 सर्कल से बिजली सप्लाई होती है.. बिजली निगम के 43 लाख 57 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है.. इसके अलावा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के करीब 37 लाख 39 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Breaking:- असीम घोष बने हरियाणा के 19वें गवर्नर

Voice of Panipat

हरियाणा के CM सड़क पर दौड़ाते नजर आए बुलेट

Voice of Panipat

माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने चलाई ये ट्रेनें

Voice of Panipat