वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में विधायक सरकार से घर बनाने के लिए अब 1 करोड़ रुपए तक का लोन ले सकते है.. पहले विधायकों को घर बनाने के लिए 80 लाख रुपए का कर्ज मिलता था.. अब सरकार ने इस राशि में 20 लाख रुपए की बढ़ोतरी करते हुए कर्ज की सीमा 1 करोड़ रुपए कर दी है.. वहीं कार खरीदने के लिए भी अब 20 लाख की जगह 20 लाख 40 हजार का लोन मिलेगा.. यह रकम सिर्फ 4% ब्याज के साथ लौटानी होगी..

इस संबंध में बजट सत्र के आखिरी दिन, शुक्रवार (28 मार्च) को संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने हरियाणा विधानसभा सदस्य सुविधा संशोधन विधेयक पेश किया.. जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया.. बता दें कि फाइनेंस कंपनियों या बैंकों से हाउसिंग लोन लेने पर 8 से 10% और कार लोन लेने पर करीब 9% ब्याज चुकाना होता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT