35.7 C
Panipat
March 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Panipat के साहिल जागलान ने कुश्ती में जीता गोल्ड

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के साहिल जागलान ने फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में 97 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है.. ये प्रतियोगिता पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में आयोजित की गई.. साहिल ने अपने मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया.. वही मुकाबले में चंडीगढ़ के कुणाल को 10-0 से हराया.. दूसरे में जम्मू के नदीम अहमद को 11-0 से मात दी.. तीसरे मैच में उत्तर प्रदेश के अभिषेक को 11-0 से पराजित किया.. फाइनल में महाराष्ट्र के सौरभ को 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया..

इसराना के हनुमान व्यायाम शाला के प्रधान सुकराम जागरण के अनुसार, यह जीत साहिल को विश्व कप की ओर ले जाएगी.. साहिल ने इस सफलता का श्रेय अपने कोच शुकर्म पहलवान और माता-पिता को दिया है.. गांव के सरपंच राजेश जागरण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से निकले खिलाड़ियों को सही दिशा और शिक्षा की जरूरत है.. उन्होंने बताया कि ओलंपिक और एशियन गेम्स में देश के अधिकतर मेडल ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं.. उन्होंने सरकार से खेलों को बढ़ावा देने की मांग की है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कर्मचारियों की हड़ताल से इस शहर मे बिजली संकट, सेक्टरों की बिजली गुल

Voice of Panipat

BREAKING:- हरियाणा के प्राइवेट स्कूल में लगी भीषण आग

Voice of Panipat

अरविंद केजरीवाल की जगह ले सकती है उनकी पत्नी सुनीता, अगले 48 घटें के अंदर दिल्ली में हो सकता है बड़ा फेरबदल

Voice of Panipat