वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की शुरूआत आज से गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरूआत होगी.. बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा.. इस सत्र में मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री 17 मार्च को पहली बार बजट पेश करेंगे.. इस बार बजट के 1.95 लाख करोड़ होने की संभावना है.. वहीं, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस बजट सत्र में भी बिना नेता प्रतिपक्ष के ही हिस्सा लेगी..

गुरूवार को मीटिंग पर कांग्रेस ने बेरोजगारी, पेपर लींक, कर्ज, किसानों की समास्यों और प्रदेश में खराब हो रहे लॉ एंड आर्डर पर सरकार को घेरने की तैयारी की है.. स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सभीं मत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और प्रेस प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है.. कि वे विधानसभा भवान मे मोबाइल न लाएं.. यदि यहा लाना बहुत आवश्यक हो तो उसे स्वागतकर्ता के पास जमा करवा दें, या साइलेंट मोड पर रखें..

TEAM VOICE OF PANIPAT