29 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA- 2 रोडवेज बसों में आगे निकने के लिए लगी रेस, 20 सवारियां डरी बैठी रहीं

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा से जिंद में 2 रोडवेज बसों के बीच में दौड़ लगाई गई.. दोनों के ड्राइवर 1 किलोमीटर तक एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश करते रहे.. जिस वक्त एक-दूसरे से आगे चलने की रेस चल रही थी, उस वक्त बस में 20 से ज्यादा सवारियां थीं.. दोनों बसों की रेस का वीडियो पीछे चल रहे एक कार चालन ने बना लिया.. वीडियो सामने आने के बाद जींद के ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया गया है.. वह नरवाना सब डिपो में तैनात है..

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे कि ये वीडियों 1 मार्च का है.. जब जींद डिपो के नरवाना सब डिपो की बस चंडीगढ़ से नरवाना की तरफ आ रही थी.. इस बस को आगे हिसार जाना था.. रोडवेज की इस बस को ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था.. कलायत से आगे निकलते ही दूसरी बस जा रही थी तो इससे आगे निकालने की कोशिश की.. उस बस के चालक ने अपनी स्पीड बढ़ाई तो महेंद्र सिंह ने भी उस बस से आगे निकालने की होड़ लगा ली और तेज स्पीड कर दी.. गलत तरीके से कट भी मारे, जिससे बस के अंदर बैठे यात्री सहम उठे.. कई किलोमीटर तक दोनों बस ड्राइवरों के बीच एक-दूसरे से आगे निकालने का कंपीटिशन जारी रहा..

इतना ही नहीं नरवाना में एंट्री के दौरान फ्लाईओवर पर गंभीर लापरवाही करते हुए बस को गलत साइड में चलाया.. इस सारे घटनाक्रम की बस के पीछे आ रही कार के चालक रमेश ने वीडियो भी बना ली। रोडवेज बस ड्राइवर ने यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए ओवर स्पीड में बस चलाई तो साथ ही रोंग साइड से भी बस लेकर गया, जिससे यातायात नियमों की अवहेलना के साथ-साथ हादसे का खतरा रह.. यात्रियों ने बाद में इसकी शिकायत जीएम से की और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.. रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन के संज्ञान में मामला पहुंचा तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से ड्राइवर महेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसान के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ, सोना-चांदी समेत किए 10 हजार रूपए चोरी.

Voice of Panipat

मुख्य बाजारों में हालात न बिगड़ें, सुबह 10 से शाम 8 बजे तक ई-रिक्शा व लोडिंग वाहनों की नो एंट्री

Voice of Panipat

दुनिया की नंबर वन पहलवान बनी हरियाणा की बेटी, लगातार दो गोल्ड मेडल जीते

Voice of Panipat