वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है.. आज से ही 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है.. इसी बीच नूंह के एक सेंटर से पेपर लीक हो गया है.. मीडिया में छपी खबर के अनुसार पेपर शुरू होने के केवल आधे घंटे बाद ही एग्जाम रूम से पेपर बाहर निकाला गया है.. इसके बाद बाहर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पेपर के फोटो खींच लिए है.. जिसके बाद HBSE में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच की जा रही है..

इसके अलावा सोनीपत के एक केंद्र पर भी नकल कराने के लिए लोग दीवारों पर चढ़े नजर आए.. यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम दिखाई नहीं पड़ रहे हैं.. बता दें कि 27 फरवरी को पहले दिन 12वीं के छात्रों का इंग्लिश का पेपर है.. इसके लिए बच्चे एग्जाम सेंटरों पर पहुंच गए हैं.. परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से शुरू हो गई है, जो दोपहर साढ़े 3 बजे तक चलेगी.. लेकिन, इसके बाद से ही पेपर लीक का मामला सामने आ गया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT