March 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

PANIPAT:- पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में थाना साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने बांध निवासी युवक से ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसे डबल करने का झांसा देकर लाखों की रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को रविवार को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान खेमचंद निवासी भागुडी सोलन हिमाचल प्रदेश हाल सेक्टर 45 बी चंडीगढ़ के रूप में हुई।

थाना साबइर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी खेमचंद ने पंजाब निवासी अपने एक साथी आरोपी के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने रविवार को आरोपी खेमचंद को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ वारदात में संलिप्त उसके साथी आरोपी को पकड़ने व ठगी गई नगदी बरामद करने का प्रयास करेंगी।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में भजनलाल पुत्र सूरत सिंह निवासी बांध ने नवंबर 2024 में शिकायत देकर बताया था कि 21 जनवरी 2023 को उसके पास मोबाइल के वॉटसअप पर एक नंबर से ऑनलाईन ट्रेडिंग में पैसे लगा ज्यादा लाभ कमाने के मैसेज आए थे। उसने उक्त नंबर पर चेटिंग व कॉल कर युवक से बात की। युवक ने उसे अपनी बातों में फसा लिया और 12 महीने में पैसे डबल करने का झांसा दिया। युवक ने उससे 19 फरवरी 2023 को अपने मोबाइल नंबर पर 60 हजार 900 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद वर्ष 2024 में 20 फरवरी को खाता में 60 हजार, 21 फरवरी को 1 लाख और 27 फरवरी को पांच बार में 2 लाख 23 हजार 4 रूपए अलग अलग खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इसके अतिरिक्त 26 फरवरी 2024 को 10 हजार रूपए फाइल चार्ज के नाम से ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद युवक ने न उसका फोन उठाया और ना ही आज तक पैसे वापिस आए। आरोपी ने धोखाधड़ी कर उससे कुल 4 लाख 53 हजार 904 रूपए ठग लिए। भजनलाल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना साइबर क्राइम में बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

नीरज चोपड़ा के नाम पर होने जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता, ओपन जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप के आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

Voice of Panipat

Breaking:- महिला दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, सिलेंडर हुआ 100 रुपए सस्ता

Voice of Panipat

महिला SHO ने 10 लाख लेकर तस्कर को छोड़ा, CCTV फूटेज आई सामने

Voice of Panipat