September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

अब Mobile की तरह रिचार्ज होगा हैप्पी कार्ड, ऐसे करें रिचार्ज

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):-हरियाणा में अब मोबाइल की तरह लोग अपना हैप्पी कार्ड भी रिचार्ज करवा सकेंगे.. इसके लिए सरकार ने AU बैंक को ऑथराइज्ड किया है.. इस बैंक से कार्ड धारक 100 रुपए से अपनी मनमर्जी तक रिचार्ज करवा सकते हैं.. इससे उनको सफर में टिकट के लिए पैसे रखने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.. साथ ही भविष्य में उनको सरकार से टिकट में रियायत मिलने की संभावना है.. दरअसल अभी प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है.. जिसमें कुरुक्षेत्र समेत पूरे प्रदेश से श्रद्धालु शामिल होने जा रहे है.. इसमें अपने कार्ड पर 200 या उससे ज्यादा किलोमीटर का सफर पूरा करने वाले धारकों को परेशानी हो रही है,.. क्योंकि यहां से प्रयागराज तक की दूरी ही 850 किलोमीटर से ज्यादा है.. इसलिए उनका कार्ड वैलिड नहीं होता और श्रद्धालुओं को पैसे देने पड़ रहे हैं..

*इन परिवारों को मिल रहा है फायदा*

हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपए तक की सालाना इनकम वाले परिवार हैप्पी कार्ड बनवा सकते हैं.. पिछले साल जून में सरकार ने योजना का शुभारंभ किया था.. हैप्पी कार्ड धारक हरियाणा रोडवेज की बसों में 1 हजार किलोमीटर तक का निशुल्क सफर कर सकते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- लव मैरिज के कुछ दिन बाद युवक लापता, फोन कर कहा जा रहा हुं वैष्णो देवी

Voice of Panipat

इनेलो ने युवा संगठन और बूथ इकाई को मजबूत बनाने हेतु की नई नियुक्तियां

Voice of Panipat

हरियाणा सरकार की बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

Voice of Panipat