27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत में BIKE चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 3 BIKE बरामद

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना किला पुलिस टीम ने बाइक चोरी करने वाले एक शातिर चोर को मौहाली गांव के नजदीक शराब ठेके के पास चोरी की बाइक सहित काबू किया। आरोपी चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान शंकर निवासी इब्राहिमपुर सहारनपुर यूपी हाल किरायेदार हनुमान कॉलोनी के रूप में हुई। आरोपी से पूछताछ में बाइक चोरी की तीन वारदातों का खुलासा हुआ।

थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार को शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर मौहाली गांव के नजदीक शराब ठेके के पास घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान शंकर पुत्र पून्ना निवासी इब्राहिमपुर सहारनपुर यूपी हाल किरायेदार हनुमान कॉलोनी के रूप में बताई। पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त बाइक 2 फरवरी को कुटानी रोड पर जगदीश नगर में घर के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना किला में राजीव पुत्र मुकेश निवासी जगदीश नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी ने चोरी की दोनों बाइक राजाखेड़ी गांव के पास खेतों में छुपाकर खड़ी की हुई थी। पुसिल ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी दोनों बाइक बरामद की। इनमें आरोपी ने एक स्पलेंडर बाइक 21 जनवरी को देशराज कॉलोनी में घर के बाहर से चोरी की थी। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में सचिन पुत्र ओमसिंह निवासी जगदीश नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। आरोपी ने दूसरी बाइक नशे की हालत में चोरी की थी। बाइक के मालिक की पहचान न होने पर बरामद चोरीशुदा उक्त बाइक को बीएनएस की धारा 106 के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने एकाएक कर बाइक चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ वह चोरी की बाइक को बेचने के लिए यूपी ले जाने की फिराक में था।
आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एशियाड में भारत को 2 गोल्ड समेत 12 मेडल

Voice of Panipat

पाईट कॉलेज में शिक्षकों के सम्मान में हुआ ऑनलाइन समारोह का आयोजन

Voice of Panipat

पानीपत में 1 किलो 4 ग्राम सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

Voice of Panipat