September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

HARYANA:- शादी के 4 दिन बाद दूल्हा लापता, पत्नी को लेने गया था ससुराल, पढ़िए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत :- हरियाणा के करनाल में शादी के चार दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में दूल्हा लापता हो गया.. दूल्हे की उसकी पत्नी के साथ घर जाने को लेकर अनबन हुई थी.. जिसके बाद वह घर चली गई थी.. दुल्हा कुछ दिन बाद अपनी पत्नी को ससुराल लेने के लिए गया था.. लेकिन वह वापस नहीं लौटा.. परिजनों ने दूल्हे की तलाश हर जगह की.. लेकिन दूल्हे का कहीं कुछ पता नहीं चला.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है..

पुलिस को दी शिकायत में दूल्हे की मां ने बताया कि बेटे प्रिंस की शादी 30 जनवरी 2025 को  निशा निवासी जम्मू खाला डबरकी पार से हुई थी..शादी के बाद निशा जब अपने मायके चली गई तो उसे वापस  भेजने को लेकर दोनों परिवारों में अनबन हो गई..इसके बाद जब प्रिंस अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया तो वहां उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की धमकी दी गई… 2 फरवरी को प्रिंस को ससुराल पक्ष ने पुलिस थाना कुंजपुरा बुलवाया और वहां उससे सबके सामने माफी मांगने को कहा गया.. पुलिस ने दोनों पक्षों को 4 फरवरी को फिर से बुलाया था, लेकिन इससे पहले ही 3 फरवरी से प्रिंस लापता हो गया.. परिवार वालो को शक है कि उसके बेटे को लापता करने के पीछे ससुराल वालों का हाथ है.. फिलहाल आपको बता दे कि मां ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस सारे मामले में गहनता से जांच कर रही है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा बजट में सरकार ने बेरोजगार युवाओं को दिया क्या तोहफा,जानिए

Voice of Panipat

HARYANA: फोन नही देने पर दोस्त ने कर दी दोस्त की ह* त्या, पत्नी से बात कर रहा था युवक, उसके बाद पढ़िए क्या हुआ ?

Voice of Panipat

पहलवानों को UWW का बड़ा झटका, WFI की सदस्यता रद्द

Voice of Panipat