वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने जीटी रोड पर भापरा मोड़ के पास एक्टिवा सवार एक युवक को 70 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोनू निवासी मुरसैना बदायू यूपी हाल किरायेदार सेक्टर 13/17 के रूप में हुई।
एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार शाम को गुप्त सूचना मिली की मोनू निवासी मुरसैना बदायू यूपी हाल किरायेदार सेक्टर 13/17 एक्टिवा पर मादक पदार्थ लेकर पानीपत से समालखा की तरफ आएगा।
पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए जीटी रोड पर भापरा मोड़ के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक पानीपत की और से एक्टिवा पर आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने चालक को इशारा कर एक्टिवा को रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान मोनू पुत्र मोरपाल निवासी मुरसैना बदायू यूपी हाल किरायेदार सेक्टर 13/17 के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ डॉ. अजय कुमार की मौजूदगी में युवक की एक्टिवा की तलाशी ली तो सीट के नीचे डिग्गी में एक पोलोथीन से चरस नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बरामद चरस का वजन करने पर 70 ग्राम पाया गया।
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए कुछ दिन पहले 100 ग्राम चरस यूपी के कैराना में अज्ञात युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। जिसमे से उसने 30 ग्राम चरस राह चलते अज्ञात नशा करने वालों को बेच दी। बची 70 ग्राम चरस को लेकर बेचने के लिए सोमवार को एक्टिवा पर ग्राहक की फिराक में समालखा की तरफ आ रहा था।
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि आरोपी मोनू के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसकी बेल हो गई
TEAM VOICE OF PANIPAT