वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने मुखिजा कॉलोनी में नहर बाइपास पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान निखिल उर्फ टिंकू निवासी काबड़ी के रूप में हुई। एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस की एक टीम अभियान के तहत रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान न्यू मुखिजा कॉलोनी नहर बाइपास पर मौजूद थी। तभी पुलिस टीम को मुखिजा कॉलोनी की और से एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान निखिल उर्फ टिंकू पुत्र राजेंद्र निवासी काबड़ी के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल 32 बौर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह करीब 1 महीना पहले यूपी के सहारनपुर गया था। वहा से वापिस आते समय बस में साथ वाली सीट पर बैठे एक अज्ञात युवक से उसने उक्त देसी पिस्तौल 15 हजार रूपए में खरीद कर घर ले आया था। आरोपी निखिल उर्फ टिंकू के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। आरोपी निखिल उर्फ टिंकू का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या व लूट का मामला दर्ज है।
TEAM VOICE OF PANIPAT