October 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लायर को पानीपत पुलिस ने UP से किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने नशे के इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी तस्कर की निशानदेही पर सप्लायर को यूपी के बागपत से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी बावली बागपत यूपी के रूप में हुई। गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम ने गत सोमवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर चुलकाना गांव के अड्डे से चुलकाना निवासी संदीप को 12 बुप्रेनॉफिन लीगेसिक प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए समालखा कुहाड पाना निवासी धर्मबीर से कम कीमत पर प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन खरीदकर महंगे दाम पर बेचता है। पुलिस ने आरोपी संदीप की निशानदेही पर तस्कर आरोपी धर्मबीर को समालखा में कुहाड पाना से गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी धर्मबीर ने पूछताछ में उक्त प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन यूपी के बागपत में मेडिकल स्टोर संचालक प्रदीप से कम कीमत पर खरीदकर संदीप को बेचने बारे स्वीकारा था।
पुलिस ने थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी संदीप को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था और प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन सप्लायर आरोपी प्रदीप के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए आरोपी धर्मबीर को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर आरोपी धर्मबीर की निशानदेही पर वीरवार को आरोपी प्रदीप को यूपी के बागपत से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी प्रदीप ने 35 बुप्रेनॉफिन लीगेसिक प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन आरोपी धर्मबीर को बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी प्रदीप ने पूछताछ में बताया उसने बागपत में दवाइयों का मेडिकल स्टोर किया हुआ है।
पुलिस ने वीरवार को आरोपी धर्मबीर को रिमांड अवधी पूरी होने पर उसके साथ आरोपी प्रदीप को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से आरोपी धर्मबीर को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। और आरोपी प्रदीप को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी प्रदीप से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों के बारे पूछताछ कर पकड़ने का प्रयास करेंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के टीचर को मिला राष्ट्रपति सम्मान

Voice of Panipat

Haryana:- गैस ऑन करके युवक बाथरूम गया था युवक मकान में लगी भयंकर आग

Voice of Panipat

हरियाणा में अब घर बनाना हुआ सस्ता, नय नियमों से मिलेगी राहत

Voice of Panipat