September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

92 साल की उम्र में पूर्व CM मनमोहन सिंह का निधन, PM मोदी और शाह श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया… 92 साल के थे.. पूर्व पीएम लंबे समय से बीमार थे.. घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें रात 8:06 बजे दिल्ली AIIMS लाया गया था.. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9:51 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली.. अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.. मनमोहन सिंह, 2004 में देश के 14वें प्रधानमंत्री बने थे.. उन्होंने मई 2014 तक इस पद पर दो कार्यकाल पूरे किए थे.. वे देश के पहले सिख और सबसे लंबे समय तक रहने वाले चौथे प्रधानमंत्री थे.. मनमोहन सिंह के निधन के चलते केंद्र सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.. सुबह 11 बजे कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है.. साथ ही शुक्रवार को होने वाले सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं..

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बेलगावी से देर रात दिल्ली पहुंचने के बाद सीधे मनमोहन सिंह के आवास गए थे.. राहुल ने X पर लिखा- मैंने अपना मार्गदर्शक और गुरु खो दिया.. इस बीच, कर्नाटक के बेलगावी में चल रही कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) मीटिंग रद्द कर दी गई.. कांग्रेस स्थापना दिवस से जुड़े आयोजन भी कैंसिल हो गए हैं.. पार्टी के इवेंट 3 जनवरी के बाद शुरू होंगे.. मनमोहन का पार्थिव शरीर कल कांग्रेस मुख्यालय में रखा जाएगा, जहां आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.. राजघाट के पास उनका अंतिम संस्कार होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Haryana के इन जिलो मे पटाखे बेचने और फोड़ने पर लगा बैन, पढ़िए

Voice of Panipat

SBI, HDFC और ICICI बैंक दे रहे हैं दिवाली पर बड़ा ऑफर

Voice of Panipat

पानीपत में संदीप की ह*त्या मामले में फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat