वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की चौथी और आखिरी लिस्ट आ गई है.. इसमें 38 नाम हैं.. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे.. CM आतिशी को कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है.. सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ेंगे..
AAP ने 21 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच यानी 25 दिनों में कुल 4 लिस्ट में 70 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए.. इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं.. 4 विधायकों की सीट बदली है.. इनमें मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज से जंगपुरा, राखी बिडलान को मंगोलपुरी से मादीपुर, प्रवीण कुमार को जंगपुरा से जनकपुरी और दुर्गेश पाठक को करावल नगर से राजेंद्रनगर से टिकट दी गई है.. राजेंद्रनगर से 2019 में राघव चड्ढा विधायक थे.. उनके राज्यसभा जाने के बाद से यह सीट खाली थी..
TEAM VOICE OF PANIPAT