वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी देते हुए सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है… लोगों को अब पीएफ का पैसा निकालने के लिए पीएफ दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे… पीएफ का पैसा निकालने की सिरदर्दी को सरकार ने खत्म करने के लिए बड़ी पहल की है.. अब आप आसानी से एटीएम के जरिए अपने पीएफ का पैसा निकाल पाएंगे..
श्रम सचिव सुमिता डावरा ने इस सुविधा से जुड़ी बड़ी जानकारी बुधवार को दी और कहा कि अगले साल यानी 2025 से कर्मचारियो को सीधे एटीएम से पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी.. यानी सिर्फ एक महीने बाद से ही कर्मचारी अपने भविष्य निधि डायरेक्ट एटीएम से निकाल सकेंगे.. सरकार के इस कदम से देश के 7 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा…
क्या कहा सरकार ने
सुमिता डावरा ने कहा कि तकनीक को और बेहतर करने की कोशिश की जा रही है. पीएफ क्लेम्स को तेजी से निपटाने और ईज ऑफ लिविंग बढ़ाने के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने की कोशिश की हो रही है… पीएफ निकासी में को बेहतर करने के लिए ये सुविधा शुरू की जा रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT