26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

हरियाणा में झोटे का मनाया गया बर्थडे, बर्थडे में बुलाया गया मेहमानों को ,22 हजार सीमन डोज दे चुका

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के हिसार स्थित केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान में क्लोन मुर्रा झोटा “हिसार गौरव” का आज मंगलवार 10वां जन्मदिन मनाया गया.. इस क्लोन झोटे को CIRB ने ही तैयार किया है… इस क्लोन हिसार गौरव” का जन्म 11 दिसंबर 2015 को हिसार में हुआ था.. इस झोटे ने उच्च गुणवत्ता वाले वीर्य की 22000 डोज का उत्पादन किया है। इन डोज का उपयोग कृत्रिम गर्भाधान के लिए किया गया.. हिसार गौरव के सीमन से पैदा हुए 2 झोटों ने अब तक 2 लाख से ज्यादा कृत्रिम गर्भाधान की डोज उपलब्ध करवाई हैं.. वहीं, इसकी झोटियों ने दूध उत्पादन में अच्छी खासी बढ़ोतरी की है… प्रयोगशाला में अंडाणु और शुकाणु को मिलकर भुण बनाने की विधी में हिसार गौरव के सीमन ने सबसे पहले एक स्वस्थ और हष्ट-पुष्ट बछडे़ “वीर गौरव” का जन्म हुआ था.. इसके बाद इस क्लोन से प्राप्त सीमन से मादा पशुओं का 45 प्रतिशत से अधिक गर्भाधान हुआ, जोकि ब्रीडिंग बुल के बराबर है.. इसके सीमन तकनीक का उपयोग करने वाले किसानों ने भी बताया है कि उनके यहां दूध उत्पादन में सुधार हुआ है.. किसानों ने इसके और भी लाभ गिनाए, जैसे- वीर्य से आनुवंशिक सुधार को बढ़ावा मिला, पशुधन उत्पादकता बढ़ी और पशुओं की अगली पीढ़ी में उच्च प्रजनन क्षमता में सुधार हुआ..

*RO के पानी से नहाता है झोटा*

इसके सीमन तकनीक का उपयोग करने वाले किसानों ने भी बताया है कि उनके यहां दूध उत्पादन में सुधार हुआ है.. किसानों ने इसके और भी लाभ गिनाए, जैसे- वीर्य से आनुवंशिक सुधार को बढ़ावा मिला, पशुधन उत्पादकता बढ़ी और पशुओं की अगली पीढ़ी में उच्च प्रजनन क्षमता में सुधार हुआ.. इस झोटे के सीमन डोज की कीमत 500 रुपए तक होती है.. एक डोज में 0.25 एमएल का स्ट्रॉ होता है.. इसमें 2 करोड़ स्पर्म सेल्स होते हैं.. इसके एक डोज से एक भैंस गर्भवती होती है..अब तक इस झोटे से 22 हजार डोज बनाकर इस्तेमाल किए जा चुके हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर आप भी हैं ब्राडेंड कपड़े और जूते पहनने के शौकीन तो सावधान ! पढ़ें खबर

Voice of Panipat

लघु सचिवालय में बिना मास्क व बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगी एन्ट्री, पढिए

Voice of Panipat

Haryana:- Hooda की रैली के बाद Congress को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए 2 पार्षद

Voice of Panipat