वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत शहरवासियों को जल्द ही सिटी बस सर्विस की 45 बसों की सौगात मिलने वाली है.. बसों के आने से पहले सभी बेसिक सुविधाओं व जरूरतों को पूरी करने का काम किया जा रहा है.. इन बसों के स्टॉपेज से लेकर उनके ठहराव तक की व्यवस्था कैसी होगी, सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.. शहर में इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस के लिए 14 जगहों पर क्यू शेल्टर बनाए जाएंगे.. इसके लिए डीआई एमटीएस ने सर्वे पूरा कर लिया हैं.. वर्तमान में शहर में केवल पांच इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस चल रही हैं.. उनके अच्छे रिस्पांस को देखते हुए 45 नई बसों के खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.. सूत्रों के मुताबिक नए वर्ष में नई बसें शहर में दौड़ेंगी..
*इन जगहों पर बनेंगे बस क्यू शेल्टर*
- सिवाह बस स्टैंड के बाहर
- एनएफएल
- नांगल खेड़ी
- अनाज मंडी
- खादी आश्रम
- गोहाना रोड
- संजय चौक
- रेलवे रोड
- लाल बत्ती स्टैंड
- लघु सचिवालय
- अक्सर अस्पताल
- सेक्टर-6-7
- टोल प्लाजा
*28 जनवरी को शुरू की गई थी यह सेवा*
फिलहाल जो बसें अब चल रही हैं वह पानीपत के नए बस अड्डे से लेकर टोल प्लाजा तक का सफर तय करती हैं.. इन बसों की शुरुआत 28 जनवरी 2024 से शुरू की गई थी.. ज्यादा से ज्यादा यात्री इस बस में सफर करना पसंद कर रहे हैं.. दो महीने में इन बसों से पानीपत डिपो को करीब 40 लाख रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT