September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA के कैप्टन ने एक रुपए शगुन लेकर की शादी, असिस्टेंट प्रोफेसर संग लिए फेरे

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के रेवाड़ी में आर्मी के कैप्टन ने शादी में सिर्फ एक रुपये का शगुन लेकर मिशाल पेश की है.. अब इस शादी की पूरे गांव में चर्चा हो रही है और लोगों का कहना है कि आज के युवा ऐसे ही शादी करेंगे तो दहेज प्रथा का अंत हो जाएगा और किसी गरीब को अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ेगा..  दरअसल, कैप्टन ललित यादव (29) रेवाड़ी जिले के खालेटा गांव के रहने वाले हैं.. वह अभी कुमाऊं रेजिमेंट में बरेली में पोस्टेड हैं.. ललित ने 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था… इसके बाद 2018 में कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) का एग्जाम दिया.. उन्होंने अपने पहले ही अटेम्प्ट में CDS का एग्जाम क्लियर कर लिया.. इसके बाद उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट की नौकरी मिली.. फिर उनका कैप्टन पद पर प्रमोशन हो गया.. उनके पिता महेद्र सिंह भी सेना में कैप्टन रह चुके हैं..

जानकारी के मुताबिक ललित यादव की शादी 12 नवंबर को मोहल्ला आदर्श नगर निवासी पंकज यादव की बेटी अनीषा राव के साथ हुआ है.. अनीषा राव अभी जयपुर के सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.. उन्होंने जूलॉजी सब्जेक्ट में MSC की है.. इसके अतिरिक्त B.Ed M.Ed भी उन्होंने किया हुआ है.. सीटेट, एचटेट, नेट, गेट जैसे तमाम कंपीटेटिव एग्जाम भी पास किए हैं.. उनकी एक बहन और एक भाई है.. बहन डॉक्टर है, जबकि भाई पढ़ाई कर रहा है..

 *3 महीने पहले तय हुआ था रिश्ता*

मीडिया में छप्पे खबरों के अनुसार ललित और अनीषा राव का रिश्ता करीब 3 महीने पहले ही तय हुआ था.. इस दौरान दोनों ने तय कर लिया था कि वह बिना दहेज के शादी करेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Credit Card यूजर भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां

Voice of Panipat

कोरोना के चलते हरियाणा सचिवालय में आम लोगों की एंट्री बैन

Voice of Panipat

दहेज की बली चढी विवाहिता- फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों ने लगाये ये आरोप

Voice of Panipat