वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं दिख रहा है.. लेकिन आज शुक्रवार को घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदल गई है.. यूपी, बिहार, हरियाणा आज हर जगह तेल की खुदरा कीमतों में उछाल दिख रहा है. . सरकारी तेल कंपनियों ने देश के ज्यादातर शहरों में आज तेल की कीमतों में बदलाव किया..
सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 94.87 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 20 पैसे चढ़ा और 88.01 रुपये लीटर पहुंच गया है.. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 7 पैसे महंगा हो गया और 95.11 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 7 पैसे बढ़कर 87.97 रुपये लीटर हो गया है.. हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं.. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है.. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं..
- नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये और डीजल 88.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है….
- पटना में पेट्रोल 105.58 रुपये और डीजल 92.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है…
- गुरुग्राम में पेट्रोल 95.11 रुपये और डीजल 87.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT