29.5 C
Panipat
July 23, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana में आज सुबह महसूस हुए भूकंप के झटके, घरों के हिले पंखे

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के रोहतक व उसके आसपास जिलों में आज सुबह करीब 7 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए.. जैसे ही लोगों को भूकंप के झटके लगें वह तुरंत अपने घरों से बाहर निकल गए.. भूकंप की तीव्रता रिएक्ट एटल पर 3 रही.. भूकंप का केंद्र रोहतक में 7 किमी अंदर था.. भूकंप के कारण घरों के पंखे भी हिलने लगे.. और लोगों में दशहत मंच गई.. यह पहली बार नहीं हुआ है.. इससे पहले 2 अक्टूबर 2023 को भी रोहतक में 2.6 की तीव्रता का भूकंप आया था.. इससे आसपास के कुछ इलाकों में कंपन महसूस किया गया.. भूकंप का केंद्र तब हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में खेड़ी साध गांव रहा..

धरती के 5 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई थी.. बता दें कि भूकंपीय जोनिंग मैप के अनुसार रोहतक-झज्जर जोन 3 और जोन 4 में आता है.. भारत में भूकंप को 4 जोन में बांटा गया है.. इसमें जोन 2, 3, 4 और 5 शामिल हैं.. इन्हें खतरों के हिसाब से आंका जाता है। जोन 2 में सबसे कम खतरा और जोन 5 में सबसे अधिक खतरा होता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश, किसी बाहरी की नहीं हो एंट्री

Voice of Panipat

पानीपत में वेस्ट गोदाम में लगी भीषण आग , 3 घटें में दमकल की 8 गाडियों ने पाया काबू

Voice of Panipat

HARYANA के खिलाड़ियों ने कर्नाटक में जीता गोल्ड मेडल

Voice of Panipat