November 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

हरियाणा में इस दिन Cancle रहेगी ये ट्रेन , चेक करें लिस्ट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हरियाणा में रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलने वाली दो ट्रेनें 10 नवंबर को रद्द रहेंगी। वहीं 4 आंशिक रद्द और तीन रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, रेलवे द्वारा बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड के बीच ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है.. जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा..

*रद्द रेल सेवाएं*

I. संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी 10 नवंबर को रद्द..

2. गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन 10 नवंबर को रद्द..

*आंशिक रद्द सेवाएं*

1.गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर ट्रेन 10 नवंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी.. अर्थात यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी..

2. गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली 10 नवंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी.. यह रेल सेवा अजमेर-खातीपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी..

3. गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 9 नवंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी.. यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी..

4. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 10 नवंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी.. यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महंगे-महंगे फोन ले गये चोर, 4 लाख का उड़ाया कैश, CCTV की देखिए तस्वीरें

Voice of Panipat

कृषि कानून सरकार ने लिये वापिस, लेकिन राकेश टिकैत ने कही ये बात

Voice of Panipat

HARYANA के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट

Voice of Panipat

Leave a Comment