27.4 C
Panipat
July 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

हरियाणा में इस दिन Cancle रहेगी ये ट्रेन , चेक करें लिस्ट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हरियाणा में रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलने वाली दो ट्रेनें 10 नवंबर को रद्द रहेंगी। वहीं 4 आंशिक रद्द और तीन रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, रेलवे द्वारा बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखंड के बीच ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है.. जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा..

*रद्द रेल सेवाएं*

I. संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी 10 नवंबर को रद्द..

2. गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन 10 नवंबर को रद्द..

*आंशिक रद्द सेवाएं*

1.गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर ट्रेन 10 नवंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी.. अर्थात यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी..

2. गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली 10 नवंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी.. यह रेल सेवा अजमेर-खातीपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी..

3. गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन 9 नवंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह खातीपुरा तक ही संचालित होगी.. यह रेलसेवा खातीपुरा-अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी..

4. गाड़ी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन 10 नवंबर को अजमेर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी.. यह रेलसेवा अजमेर-खातीपुरा के बीच आंशिक रद्द रहेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बिजली की तारो में उलझी पतंग को उतारने गया किशोर बुरी तरह झुलसा, मौके पर मौत

Voice of Panipat

पेरिस ओलंपिक में छाए Haryana के खिलाड़ी, 6 में से 4 मेडल किए Haryana के नाम

Voice of Panipat

कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन, हुड्डा, सैलजा सहित कई कांग्रेसी हिरासत में

Voice of Panipat