20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesLatest NewsPanipat Crime

पानीपत पुलिस ने तेज हथि*यार से हमला करने मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

वायस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह):- थाना समालखा की हलदाना चौकी पुलिस ने महावटी गांव में दो युवकों पर चाकू से हमला करने मामले में सोमवार को और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान जगबीर, कमल व रोबिन निवासी आटा के रूप में हुई। हल्दाना चौकी इंचार्ज एएसआई राजबीर ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने मामले पहले पकड़े जा चुके अपने साथी आरोपी मोनू निवासी महावटी व जयपाल निवासी आटा के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके साथी आरोपी जयपाल की महावटी निवासी प्रवीन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जयपाल के कहने पर उन सभी ने जयपाल के साथ मिलकर चाकू से हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक चाकू बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
मामले में पिछले दिनों गिरफ्तार किये आरोपी जयपाल व मोनू को पहले ही माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।

*यह है मामला*
थाना समालखा की हलदाना चौकी में प्रवीन पुत्र राजेंद्र निवासी महावटी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 12 अक्तूबर की देर शाम करीब 10 बजे दोस्त रिंकू के साथ गांव के सरकारी स्कूल से घेर में जा रहा था। वह घेर के नजदीक पहुचे तो गांव निवासी मोनू व आटा निवासी जयपाल ने अपने चार पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर उन दोनों को रोक लिया और झगड़ा करने लगे। इसके बाद उन दोनों पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। चोट मारकर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इलाज के लिए उन दोनों को समालखा सिविल अस्पताल लेकर गए। जहा डाक्टर ने दोनों की गंभीर हालत को देख रैफर कर दिया। उसको आर्टिओस हॉस्पिटल में व रिंकू को दिल्ली गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थाना समालखा में प्रवीन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 2 घंटे के अंदर 3 बार बदले DC, पढ़िए अब कौन है नया DC

Voice of Panipat

HARYANA में BPL परिवारों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी ये सुविधा

Voice of Panipat

पैरिस पैरालिपिंक्स में भारत ने तोड़ा रिकाॅर्ड, 21 मेडल पहली बार

Voice of Panipat