January 6, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

पानीपत :- स्क्रैप से भरा कैंटर लूट मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए थ्री पुलिस टीम ने टोल प्लाजा के पास कैंटर चालक को बंधक बना करीब 10 लाख रुपए कीमत की स्क्रैप से भरा कैंटर लूट की वारदात में शामिल फरार पांचवे आरोपी को देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर नूरवाला स्थित शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान हर्षदीप निवासी इंद्रा विहार कॉलोनी नूरवाला के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने साथी आरोपी शैंकी निवासी नगौला हापुड़, सौरभ निवासी ममौर, अंकित निवासी भीवशा शामली यूपी व गुरमीत निवासी विकास नगर करनाल के साथ मिलकर स्क्रैप से भरा कैंटर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही उसके हिस्से में आए पैसे बरामद करने व लूटा गया स्क्रैप खरीदने वाले आरोपी का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।

इस्पेक्टर विजय ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके उक्त चारों आरोपियों के कब्जे से लूटा गया कैंटर, सेटरिंग की 45 प्लेट व 9 हजार रूपये बरामद कर चारों आरोपियों माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।

यह है मामला
थाना सेक्टर 13/17 में गुड्डू उर्फ दिग्विजय पुत्र राम जी निवासी सिकटा खुशीनगर यूपी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह कैंटर पर ड्राइवरी करता है। 17 अगस्त को बाद दोपहर वह दिल्ली के बवाना से कैंटर में सेटरिंग की पुरानी प्लेट व स्क्रैप लोढ कर यमुनानगर के लिए चला था। साय करीब 6:30 बजै पानीपत टोल प्लाजा से निकलने के बाद वह खाना खाने के लिए रूका तो तभी मुंह पर मास्क लगाए चार अज्ञात युवक कैंटर के पास आए और खिड़की खोलकर कैंटर के केबिन में घुस गए। आरोपियों ने मारपीट कर उसको साईड वाली सीट पर बैठा लिया और कैंटर को करनाल की तरफ लेकर चल दिए। थोडा सा चलने के बाद लिंक रास्ते पर ले जाकर उसको गन्ने के खेत में रस्सी से बांधकर मोबाईल व कैंटर लूट कर फरार हो गए। कैंटर में करीब 10 लाख रुपए कीमत का स्क्रैप भरा था। थाना सेक्टर 13/17 में गुड्डू की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में खत्म होंगे नबंरदार पद, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

56 साल बाद मिला HARYANA के जवान का पार्थिव शरीर, अब नसीब होगी अपने गांव की मिट्टी

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस ने 21 ग्राम हेरोइन सहित 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

Voice of Panipat