22.7 C
Panipat
October 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

जल्दी निपटा ले Bank से जुड़े सारे काम, नवंबर में 13 दिन बंद रहेंगे Bank

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- देखते-देखते साल का दूसरा आखिरी महीना शुरू होने वाला है.. इस महीने भी देश के कई शहरों में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कई दिन बैंक बंद रहेंगे.. भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है.. अगर आप भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने या फिर किसी और काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर लेना चाहिए.. किस मौके पर बंद रहेंगे बैंक साप्ताहिक अवकाश के अलावा नवंबर में कई त्योहार भी है.. वहीं विधानसभा चुनाव के कारण बैंक हॉलिडे बढ़ गया है। आरबीआई द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार-

1 नवंबर 2024 को दिवाली अमावस्या के कारण अगरतला, बेलापुर, बैंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, शिलांग, श्रीनगर के बैंकों में छु्ट्टी रहेगी..

2 नवंबर 2024 को बलि प्रतिपदा के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, मुंबई, नागपुर, लखनऊ के बैंक बंद रहेंगे..

7 नवंबर 2024 को छठ पर्व के अवसर पर कोलकता, पटना, रांची के बैंक में कोई कामकाज नहीं होगा..

8 नवंबर 2024 को छठ पर्व के कारण पटना, रांची, शिलांग के बैंक बंद रहेंगे..

12 नवंबर 2024 को ईगास-बग्वाल के मौके पर देहरादून के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी..

15 नवंबर 2024 को गुरु नानक जयंती के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर,भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, तेलंगाना, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोहिमा, कोलकता,लखनऊ,मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर, शिमला के बैंक बंद रहेंगे..

18 नवंबर 2024 को कनकदास के कारण बैंगलुरु के बैकों में छुट्टी रहेगी..

23 नवंबर 2024 को Seng Kutsnem के मौके पर शिलांग के बैंक बंद रहेंगे..

*बैंक का सप्ताहिक अवकाश*

हर रविवार और महीने के दूसरे-चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं.. इस हिसाब से नवंबर में बैंक 3,10,17, 24 को रविवार के कारण बंद रहेंगे.. वहीं, 9 (दूसरा शनिवार) और 23 को चौथा शनिवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बेवफा ना समझो मुझे, मैं ज्योति नहीं बनूंगी, पति ने छुड़वाई कोचिंग

Voice of Panipat

HARYANA व्यापारी कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना

Voice of Panipat

चोरी किए गए हैरो व वारदात मे प्रयोग ट्रैक्टर सहित 2 युवक काबू

Voice of Panipat