वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस टीम ने दिवाना रोड पर स्थित प्रवीन कॉलोनी में युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपी को देर शाम प्रवीन कॉलोनी से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जयवीर निवासी वैसर हाल किरायेदार प्रवीन कॉलोनी के रूप में हुई। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह प्रवीन कॉलोनी में अवनीश शुक्ल के किराये के कमरे से सामने किराये पर कमरा लेकर रहता है। उसकी अवनीश शुक्ल के साथ कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश ने उसने रविवार देर रात अवनीश शुक्ल पर चाकू से वार कर उसकी हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

*यह है मामला*
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आनंद प्रकाश शुक्ल पुत्र राजदेव निवासी मलौव गोरखपुर यूपी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह दो बेटों व दो बेटियों का पिता है। छोटा बेटा अवनीश शुक्ल करीब एक साल से दिवाना रोड पर एक कॉलोनी में किराये पर रहने के साथ पालीवाल फैक्टरी में काम करता था। उसी कॉलोनी में ओसर गांव का जयवीर पुत्र जयभगवान भी रहता है। जयवीर ने रविवार को देर रात करीब 9 बजे उसके बेटे अवनीश की छाती व पेट पर चाकू से काफी वार कर हत्या कर दी। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आनंद प्रकाश शुक्ल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे
TEAM VOICE OF PANIPAT