20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsIndia-PoliticsLatest NewsPANIPAT NEWSPanipat Politics

नायब सैनी आज दूसरी बार हरियाणा CM पद की लेंगे शपथ, PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता ):- हरियाणा में नायब सैनी आज दूसरी बार CM पद की शपथ लेंगे.. शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में होगा.. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे.. उनके साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे.. इसमें अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी (यूटी), राजस्थान, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे…

मीडिया में छपी खबरों के अनुसार  राजनीतिक हस्तियों के अलावा खिलाड़ियों, उद्योगपतियों, डॉक्टरों, वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है.. कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोग पहुंचेंगे.. कार्यक्रम के लिए 35 IAS अधिकारियों को संपर्क सह प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है.. जो अतिथियों के निजी सचिवों के साथ समन्वय स्थापित करेंगे, ताकि व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके..

नायब सैनी के साथ 11 से 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं.. इनमें अनिल विज, कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर सिंह, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल, अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, रणबीर गंगवा, कृष्ण बेदी, श्रुति चौधरी, आरती राव, राजेश नागर और गौरव गौतम के नाम शामिल हैं.. वहीं समारोह के लिए 2500 बसों की व्यवस्था की गई है.. हर जिले से पंचकूला के लिए रोडवेज की बसें चलेंगी.. इसके अतिरिक्त प्राइवेट बसों का इंतजाम प्रशासन की ओर से किया गया है.. जिला स्तर पर DC को इसकी व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं.. साथ ही बसों में खाने की भी व्यवस्था रहेगी.. इसके लिए हर बस में एक खाना प्रबंधक लगाया गया है, जो यह व्यवस्था देखेगा.. स्पेशल फूड पैकेट तैयार किए जाएंगे.. एक फूड पैकेट में 20 से 30 लोगों के खाने के पैकेट होंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले हो जाएं सावधान, अब कैमरे करेंगे चालान

Voice of Panipat

निर्माणाधीन मकान से बिजली की तार चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

बेवफा ना समझो मुझे, मैं ज्योति नहीं बनूंगी, पति ने छुड़वाई कोचिंग

Voice of Panipat