वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):-हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की पंचकूला में तैयारियां जोरो से चल रही है.. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी मुख्य मेहमान होंगे.. ऐसे में पंचकूला में सेक्टर-5 में 15 एकड़ में फैले शालीमार ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह होगा.. सिटिंग एरिया के लिए 440/140 फीट का टेंट लगाया गया है.. इसका काम 35% हो चुका है.. अंदर 15 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं.. यहां CM लाउंज भी बनाया गया है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य VIP रुकेंगे.. ये शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होना है..
आज चंडीगढ़ के हरियाणा भवन में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मीटिंग होगी.. मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत अन्य नेता शामिल होंगे.. कल 16 तारीख को विधायक दल की मीटिंग होगी.. इससे पहले आज रात से ही विधायक चंडीगढ़ पहुंचना शुरू हो जाएंगे.. शपथ ग्रहण शपथ ग्रहण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य शीर्ष केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे..इसके अलावा 16 भाजपा शासित राज्यों और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, NDA के घटक दलों के प्रमुख और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.. भाजपा इस शपथ समारोह के जरिए इंडिया गठबंधन INDIA के मुकाबले NDA की एकजुटता और शक्ति का प्रदर्शन करेगी..
TEAM VOICE OF PANIPAT