वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रेक्टिकल एग्जाट डेट की घोषणा कर दी है.. कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे.. बोर्ड ने यह डेट्स विंटर बाउंड स्कूलोकं के लिए जारी की है.. CBSE Board ने इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन में कहां है कि शीतकालीन स्कूलों में दसवीं और बारहवीं के लिए व्यावहारिक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन 5 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे, क्योंकि ऐसे स्कूल जनवरी 2025 में बंद हो सकते हैं.. अन्य सभी के लिए आंतरिक परीक्षा स्कूल 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किए जाएंगे..
बोर्ड ने नोटिस में कहा की, भारत और विदेश में सभी संबध्द स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए व्यावहारिक परीक्षा/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी 2025 से निर्धारित हैं.. हालांकि, सर्दियों के मौसम के कारण जनवरी के दौरान शीतकालीन स्कूलों के बंद रहने की उम्मीद रहती है.. इसलिए इनकी परीक्षाएं नवंबर में होंगी..
*जारी हुई गाइडलाइन*
बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सभी स्कूलों के लिए एसओपी और अन्य दिशानिर्देश जारी किए हैं.. इसमे स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक अपलोड करना, बाहरी परीक्षक की नियुक्ति, अनुचित साधन, प्रैक्टिकल के लिए उत्तर पुस्तिका, परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया सहित अन्य के बारे में डिटेल्स में गाइडलाइन जारी की गई है.. संबंधित स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें, जिससे एग्जाम कंडक्ट कराने में कोई प्रॉब्लम न आए.. इसके साथ ही पूरी गाइडलाइन को फॉलो करें..
जल्द जारी होगी DateSheet
सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इस वक्त बड़ी बेसब्री से डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं.. हालांकि, अभी बोर्ड की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी तो इस संबंध में सामने नहीं आई है लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न को देखते हुए संभव है कि यह दिसंबर के पहले सप्ताह में रिलीज कर दी जाए.. सटीक डेट की जांच करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए.. बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं पिछले वर्षों की तरह 15 फरवरी, 2025 से आयोजित की जाएंगी.. डेटशीट रिलीज होने के बाद स्टूडेंट्स इसे पोर्टल से विषयवार चेक कर सकेंगे..
TEAM VOICE OF PANIPAT