April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest NewsPanipat CrimePANIPAT NEWS

Panipat:-Whatsapp Call कर न्यूड वीडियों बनाकर साइबर फ्राड करने वाला युवक गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने वॉटसअप कॉल से न्यूड वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे साइबर फ्राड करने वाले गिरोह के एक आरोपी को शुक्रवार अल सुबह राजस्थान के डीग जिला से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान साजिद निवासी सबलेर डीग राजस्थान के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने गिरोह के अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

थाना साइबर क्राइम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में सेक्टर 13/17 निवासी एक युवक ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी फेसबुक आईडी पर 26 जुलाई 2023 को नेहा शर्मा नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उसने इसे स्वीकार कर लिया। उक्त आईडी से बाद में मैसेज आने शुरू हो गए। मैसेज चेट कर उसका वॉट्सअप नंबर मांगा जो उसने दे दिया।
इसके बाद उसके वॉटसअप नंबर पर दो अज्ञात नंबरों से वीडियों कॉल आई। कॉल रिसीव की तो उसके चेहरे की वीडियों बना ली। बाद में एडिटिंग कर न्यूड वीडियों बनाकर उसके वॉट्सअप नंबर पर भेज दी और ब्लेकमैल कर पैसें मांगे गए। पैसे न देने पर आरोपी वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देनें लगे। उसने डर के मारे गूगल पे व पेटिएम के माध्यम से आरोपियों को 39 हजार रूपये ट्रांसफर कर दिये। आरोपी बार बार कॉल कर और 2 लाख रूपये देने का दबाव बना रहे है और पैसे न देने की सूरत में वीडियों वारयरल करने व जान से मारने की धमकी दे रहे है। थाना साइबर क्राइम में युवक की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी साजिद को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया उसने बैंक का अपना खाता नंबर राजस्थान के डीग जिला के एक गांव निवासी जफरू नाम के युवक को दिया था। आरोपी जफरू व अन्य साथी आरापी मिलकर साइबर फ्राड करते है। खात नंबर देने के कुछ दिन बाद खाते में साइबर फ्राड के पैसे आए। उसने अपना 10 प्रतिशत कमीशन अपने पास रखकर बाकी पैसे साथी आरोपी जफरू को दे दिए थे। आरोपी ने कमीशन के 3 हजार रूपये खाने पीने में खर्च कर दिए।Nसब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने शनिवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

फ्री ऑक्सीजन देने के लिए विधायक प्रमोद विज ने दिया 11 लाख का चेक

Voice of Panipat

एयरफोर्स में एयरमैन रिक्रूटमेंट भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा पास करवाने के मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, 10 को पहले कर चुके काबू

Voice of Panipat

PANIPAT:- यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक

Voice of Panipat