26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पितृ पक्ष में भूलकर भी न करें ये गलतियां, नाराज हो सकते है पितृ देव

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पितृ पक्ष के दौरान पितरों का तर्पण और श्राद्ध जरूर करना जरूर करना चाहिए.. इस अवधि में रोजाना स्नान करने के बाद सूर्य देव और पितरों को जल अर्पित करना चाहिए… धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते है.. और जातक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.. साथ ही तुलसी के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.. मान्यता के अनुसार, इन नियमों का पालन न करने से पितृ नाराज हो सकते हैं और जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.. आइए जानते हैं तुलसी नियमों के बारे में..

 *इन बातों का रखें ध्यान*

सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है.. मान्यता है कि पितृ पक्ष में तुलसी की विशेष पूजा-अर्चना करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.. साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं, लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखें कि पूर्वजों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करने वाले जातक को तुलसी की पूजा-अर्चना नहीं करनी चाहिए..

पितृ पक्ष में तुलसी के पौधे को छूने की मनाही है… पूजा करते समय ध्यान रखें कि दूर से हाथ जोड़कर तुलसी माता का ध्यान करें और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें.. मान्यता है कि तुलसी को स्पर्श करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं..

इसके अलावा तुलसी की पत्तियों को भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए, क्योंकि पितृ पक्ष में तुलसी की पत्तियों को तोड़ना वर्जित है.. माना जाता है कि इस कार्य को करने से पितृ नाराज हो सकते हैं और आर्थिक तंगी की समस्या आ सकती है..

*गलती से भी न करें ये कार्य*

पितृ पक्ष पूर्वजों को समर्पित है..इसलिए इस दौरान किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.. जैसे- विवाह, गृह प्रवेश, सगाई और मुंडन आदि। इन कार्यों को करने से पितृ देव अप्रसन्न हो सकते हैं, जिसकी वजह से जातक को जीवन में दुख और दर्द का सामना करना पड़ सकता है..

अगर आप नई नौकरी या फिर किसी बिजनेस का शुरूआत करना चाहते है.. तो इन कार्यों को पितृपक्ष में भूलकर भी ना करें.. ऐसा करने से जातक के कार्यों में सफलता प्राप्त नहीं होती है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लघु सचिवालय में बिना मास्क व बिना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के नहीं मिलेगी एन्ट्री, पढिए

Voice of Panipat

सिविल अस्पताल में शराब के नशे में चिकित्सक से की युवक ने मारपीट, पढिए मामला.

Voice of Panipat

कन्या पूजन कैसे करना चाहिए ? जानिए इसका सही तरीका और महत्व

Voice of Panipat