29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia CrimesIndia NewsLatest News

पानीपत में शराब ठेके पर युवक की ह**त्या करने मामले में फरार चौथा आरोपी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना समालखा पुलिस टीम ने चुलकाना गांव में शराब ठेके पर कृष्ण निवासी चुलकाना की हत्या करने मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी को बुधवार देर शाम को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी कुंजिया झज्जर के रूप में हुई। उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले पकड़े जा चुके अपने तीन साथी आरोपी नवीन, हिमांशु व संदीप निवासी चुलकाना के साथ मिलकर हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने वीरवार को आरोपी प्रदीप को माननीय न्यायाय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि संदीप पुत्र जयपाल निवासी चुलकाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका भाई कृष्ण चुलकाना गांव में स्थित शराब ठेके पर इंचार्ज था।


कृष्ण 19 जून की देर शाम गांव निवासी विशाल उर्फ लकीसर को साथ लेकर ठेके पर सेल का कैश लेने के लिए गया था। कुछ देर तक वापिस नहीं लौटा तो वह बाइक से कृष्ण को देखने के लिए शराब ठेके पर गया। ठेके के नजदीक पहुंचा तो देखा गांव निवासी अनिल पुत्र पालेराम, अभिषेक पुत्र देवी चार पांच लड़कों के साथ लाठी, डंडे व चाकू से लैस होकर शराब ठेके के बाहर खड़े थे। नवीन पुत्र पालेराम, संदीप पुत्र जयलाल व मन्नु पुत्र सुरेश शराब ठेके से बाहर निकल रहे थे। नवीन के हाथ में खून से सनी टूटी हुई कांच की बोतल व संदीप व मन्नु के हाथ में चाकू था। उसने शोर मचाया तो सभी मौके से फरार हो गए। ठेके के अंदर जाकर देखा भाई कृष्ण मृत पड़ा था उसकी गर्दन से खून बह रहा था। विशाल उर्फ लकीसर घायल अवस्था में तड़प रहा था। आरोपी अनिल व नवीन पहले भी कृष्ण के साथ कई बार मारपीट व जान से मारने की धमकी दे चुके थे। आरोपियों ने रंजिश रखते हुए अपने उक्त साथी आरोपियों के साथ मिलकर उसके भाई कृष्ण की हत्या की है। संदीप की शिकायत पर थाना समालखा में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि थाना समालखा पुलिस ने वारदात के तीन दिन बाद ही आरोपी नवीन, हिमांशु व संदीप गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने मारपीट का बदला लेने के लिए अपने साथी आरोपी प्रदीप निवासी कुंजिया झज्जर के साथ मिलकर कृष्ण की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार बरामद कर तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार आरोपी प्रदीप की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे। पूछताछ में आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि 13 अप्रैल को गांव निवासी उसके दोस्त देवराज के साथ कृष्ण ने मारपीट की थी। देवराज ने थाना समालखा में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया था। दोस्त देवराज के साथ हुई मारपीट की रंजिश रखते हुए बदला लेने के लिए उन्होंने कृष्ण पर हमला किया था। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ISRO ने रचा इतिहास, श्रीहरिकोटा से EOS-08 सैटेलाइट लॉन्चिंग सफल

Voice of Panipat

HARYANA में IAS बराड़ दंपती की बदली जिम्मेदारी

Voice of Panipat

HARYANA:- CM सैनी आज पहले एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

Voice of Panipat