वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के साथ ही वेकेट गिरना शुरू हो गई.. बरोदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट से दावेदार रहे पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के करीबी डॉ कपूर सिंह नरवाला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.. उन्होनें समर्थकों की बैठक बुला ली है.. इसमें वह चर्चा कर आगें का फैसला लेंगे.. कांग्रेस ने बीती रात 32 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.. जिसमें बरोदा हलके से वर्तमान विधायक इंदुराज नरवाल को दोबारा टिकट दिया है.. इंदुराज भी भूपेंद्र हुड्डा के करीबियों में गिने जाते हैं.. उन्हें दोबारा टिकट देने पर हलके में बगावत शुरू हो गई है..
*2 बार बरोदा से चुनाव लड़ चुके है नरवाल*
कपूर नरवाल बरोदा विधानसभा से दो बार 2009 और 2014 में इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.. दोनों बार स्वर्गीय कृष्ण हुड्डा से हार गए थे.. इनेलो के दो फाड़ होने के बाद JJP में शामिल हो गए, लेकिन कुछ दिन बाद जजपा छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली थी.. इसके बाद 2020 में बरोदा में हुए उपचुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गए थे..
*कपूर के घर पहुंचे थे समर्थक*
कपूर सिंह नरवाल की टिकट कटने की सूचना के बाद सुबह ही समर्थक उनके आवास पर पहुंचने लगे थे.. उनसे बातचीत के बाद कपूर नरवाल ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया.. साथ ही रविवार को 10 बजे अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई है..
TEAM VOICE OF PANIPAT