23.3 C
Panipat
September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia CrimesLatest NewsPanipatPanipat Crime

HARYANA:- संदिग्ध हालात में युवती लापता, सिलाई सीखने के लिए निकली थी घर से

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल में संदिग्ध हालात में युवती लापता हो गई.. युवती सिलाई सीखने के लिए दूसरे गांव में गई थी.. लेकिन वह वापस नहीं लौटी.. परिजनों ने आसपास के एरिया में खुब तलाश की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं लगा.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

थाना कुंजपुरा पुलिस को दी शिकायत में मां ने बताया कि उसकी बेटी 19 साल की है.. और 12वीं पास है.. सिलाई कढ़ाई का काम सीखने के लिए बेटी नलवीपर गांव में एक सेंटर पर पर भेजा.. वह कई महीनों से सेंटर पर जा रही थी.. वह समय पर घर से निकलती और समय पर घर आ जाती थी, लेकिन 1 सितंबर को वह सेंटर के लिए घर से तो निकली, लेकिन घर वापस नहीं लौटी.. मां ने बताया कि जब बेटी वापस नहीं लौटी तो उन्होंने बेटी कि तलाश आसपास के एरिया में की लेकिन बेटी कहीं नहीं मिली.. जिससे फैमिली की चिंता और भी ज्यादा बढ़ती चली गई।.. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है..

बेटी की तलाश के बाद परिजन कुंजपुरा थाना में पहुंचे। जहां पर उन्होंने बेटी के लापता होने की शिकायत दी.. जिसमें उन्होंने बेटी के हुलिए का भी जिक्र किया है.. परिजनों ने बताया है कि उनकी बेटी की हाइट 5 फुट 6 इंच है.. जांच अधिकारी एएसआई नरेंद्र ने बताया कि युवती के लापता होने की शिकायत मिली है.. शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है.. तलाश जारी है.. जल्द ही युवती को खोज लिया जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसान आंदोलन के चलते गई टोल प्लाजा के कर्मचारियों की नौकरी, पढिए पूरी खबर.

Voice of Panipat

हरियाणा बीजेपी ने संगठन में किया विस्तार, देखिए पूरी लिस्ट

Voice of Panipat

DC ने निगम अधिकारियों को जलभराव वाली कॉलोनियों में पानी की निकासी कराने के शीघ्रता से दिए निर्देश

Voice of Panipat