September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

समय से निपटा ले बैंक से जुड़े सारे काम, अगले महीने 15 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद

आने वाले रविवार से सितंबर का महीना शुरू हो जाएगा.. इस बार भी सितंबर में साप्ताहिक अवकाश के अलावा कुछ दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी.. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर के लिए बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है.. बैंक हॉलिडे लिस्ट के हिसाब से सितंबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.. इसमें राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के साथ-साथ रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं.. ऐसे में अगर आप भी किसी काम से बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे है तो आपको एक बार BANK HOLIDAY चेक कर लेना चाहिए..

जानिए कब-कब बैक रहेंगा बंद

  • 1 सितंबर को रविवार है। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी..
  • 4 सितंबर को तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा के मौके पर गुवाहाटी के बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी के बैंक में छुट्टी रहेगी
  • 8 सितंबर को रविवार की वजह से देश के सभी बैंक रहेंगे बंद
  • 14 सितंबर को दूसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंक बंद होंगे।
  • 15 सितंबर को रविवार है। इस दिन पूरे देश के बैंक में छुट्टी रहेगी
  • 16 सितंबर को बारावफात है.. इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, ऐजवाल ,चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कोची, कानपुर,लखनऊ, मुंबई, नागपुर,नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक हॉलिडे है..
  • 7 सितंबर को मिलाद-उन-नबी के अवसर पर गंगटोक और रायपुर के बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 सितंबर को गंगटोक के बैंक पंग-लहबसोल की वजह से बंद रहेंगे।
  • 20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर जम्मू और श्रीनगर के बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।
  • 22 सितंबर को पूरे देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। इस दिन रविवार है।
  • 21 सितंबर को नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से कोची और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 23 सितंबर को महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 सितंबर को सितंबर का चौथा शनिवार है। इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
  • 29 सितंबर को रविवार की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लिफ्ट देने के बहाने बिठाया गाडी में, पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटी अस्मत.

Voice of Panipat

PANIPAT को जाम मुक्त करने की तैयारी, 19.52 करोड़ का चेक जारी

Voice of Panipat

लीजेंड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन, 5 दिन पहले ही पत्नी को खोया था

Voice of Panipat