वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है.. चोर ज्यादातर सूने मकान को निशाना बना रहे है.. मामला है करनाल जिले के गढ़ी जाटान गांव का जहां एक मकान में हो गई.. चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ और चोर घर के अंदर से लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने और 5 हजार रुपए चुरा लिए.. घटना के समय मकान मालिक अपनी पत्नी को दवाई दिलवाने के लिए लाड़वा गया हुआ था.. जब वह घर लौटा तो उसे सामान बिखरा हुआ मिला और चेक किया तो घर में चोरी हुई मिली.. जिसके बाद उसने मामले कि शिकायत पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है..
पीड़ित मकान मालिक मुकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है शनिवार को कि उसकी पत्नी की तबियत खराब थी.. जिसके बाद मैं उसको डॉक्टरों को दिखाने के लिए लाड़वा चला गया.. हम पौने 11 बजे के आसपास अपने घर से निकले थे.. हम लाड़वा से दवाई लेकर शाम को घर आ गए, लेकिन हमें घर के ताले टूटे हुए मिले.. घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और अलमारियां खुली पड़ी थी। चोरों ने 11 और 12 बजे के बीच ही चोरी की घटना को अंजाम है..
*लाखों रुपए का हुआ नुकसान*
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी के गहने अलमारी और अन्य जगहों पर रखे हुए थे.. जिसमें 10 तोले सोने और अन्य गहने चांदी के शामिल थे.. इसके अलावा 5 हजार रुपए की नकदी भी रखी हुई थी.. एक तोले सोने का रेट 70 हजार के आसपास है, ऐसे में नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है.. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की..
TEAM VOICE OF PANIPAT