वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में अगस्त महिने में मोनसून लगातार सक्रिय है.. हर दिन किसी ना किसी जिले में बारिश हो रही है.. वहीं कैशल, करनाल पानीपत जींद और कुरूक्षेत्र मे आज सूबह से तेज बारिश हो रही है.. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.. नेशनल हाईवे 44 जीटी रोड पर एक फीट तक पानी भर गया है.. पानीपत में खड़ी कारों पर दीवार गिर गई.. इसमें कई कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं..वहीं 26 अगस्त के बाद उत्तरी जिलों में मानसून फिर से जोर पकड़ेगा.. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 28 अगस्त तक प्रदेश में मौसम में बदलाव होने की संभावना है.. पिछले 24 घंटों में हिसार और कुरुक्षेत्र में बारिश दर्ज की गई है..हालांकि यह बारिश पूरे जिले में नहीं बल्कि कुछ हिस्सों में हुई है.. हरियाणा में अगस्त महिने में 33 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है.. मौसम विभाग के अनुसार मानसून अब थोड़ा कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसके बावजूद बारिश जारी रहेगी.. हरियाणा के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य जिलों में बारिश हो सकती है..
हरियाणा में आगे कैसा रहेगा मौसम?
हरियाणा में मानसून की अभी विदाई होने के आसार नहीं दिख रहे हैं.. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सूबे में 28 अगस्त तक मौसम में बदलाव के आसार हैं.. 22 और 23 अगस्त तक दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, लेकिन 24 से फिर पारे में गिरावट देखी जाएगी.. यह गिरावट 2 से 3 डिग्री तक होने की आंशका हैं.. अगस्त लास्ट तक दिन का पारा 29 डिग्री तक पहुंच सकता है..
*जुलाई में कम हुई बरसात*
हरियाणा में जुलाई में इस बार 5 सालों में सबसे कम बारिश हुई है.. आंकड़ों को देखे तो 2018 में 549 एमएम बारिश हुई थी.. 2019 में 244.8, 2020 में 440.6, 2021 में 668.1, 2022 में 472, 2023 में 390 और 2024 में 97.9 एमएम ही बारिश रिकॉर्ड की गई है.. कम बारिश होने के कारण सूबे के धान पैदावार करने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.. उन्हें ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT