33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT पुलिस ने 8 साल की गुमशुदा बच्ची को महज 4 घंटे में ढूंढ निकाला

तहसील कैंप के पटेल नगर में सोमवार को रक्षाबंधन के दिन 8 वर्षीय बच्ची को महज 4 घंटे में बरामद कर पुलिस ने सकुशल परिजनों से मिलाया। परिजनों ने इसके लिए जिला पुलिस का आभार व्यक्त किया। बच्ची पटेल नगर में घर से खेलते खेलते गली में निकल गई और प्रकाश नगर में पहुंच गई थी। SP लोकेंद्र सिंह ने इसमें सहयोग देने वाले प्रकाश नगर के सुधीर को अपने कार्यालय में सम्मानित किया।

SP लोकेंद्र सिंह ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि इसकी जितनी भी प्रशंसा कि जाए वह कम होगी। उन्होंने कहा कि अपराध को रोकने के लिए आम आदमी की भूमिका महत्वपूर्ण है। जब आम आदमी पुलिस का सहयोग करेगा तो  अपराधों पर लगाम लगनी शुरू हो जाएगी। आमजन को चाहिए की वे पुलिस के आंख, कान बनकर अपराध पर अंकुश लगाने में मदद करें। जब आम नागरिक जागरूक होता है तो अपराध को होने से पहले ही रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस का सहयोग कर उत्कष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को आगे भी इसी प्रकार से सम्मानित किया जाएगा।

थाना तहसील कैंप में सोमवार को बाद दौपहर यूपी के बरैली निवासी पवन ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि वह पटेल नगर में किराये पर कमरा लेकर रहता है। वह कमरे पर अकेले ही रहता है। सोमवार को उसकी पत्नी अनुराधा 8 वर्षीय बेटी खुशी को साथ लेकर मिलने के लिए यूपी बरैली से पानीपत आई थी। बेटी खुशी सुबह करीब 10:30 बजे खेलते खेलते कमरे से बाहर गली में निकल गई। उन्होंने उसको कॉलोनी में तलाश किया, लेकिन बेटी का कही कुछ पता नही चल पाया।
सूचना मिलते ही थाना तहसील कैंप पुलिस बच्ची की तलाश में जूट गई। घर के आसपास व कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने के साथ ही गली में लोगों से बच्ची बारे पूछताछ शुरू कर दी।

इसी दौरान प्रकाश नगर निवासी सुधीर ने डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को गुमशुदा बच्ची के प्रकाश नगर में होने बारे सूचना दी। पुलिस की डायल 112 की गाड़ी तुंरत मौके पर पहुची और गुमशुदा बच्ची को थाना तहसील कैंप में लेकर पहुंची। पुलिस टीम ने बच्ची को सकुशल परिजनों से मिलाया।
सुधीर ने पुलिस को बताया कि सोमवार को दौपहर करीब 12 बजे वह घर से कॉलोनी में दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहा था। रास्ते में उसको बच्ची रोते हुए दिखाई दी। बच्ची को अकेले रोते देख वह उसके पास गया और दुलार कर उससे माता पिता का नाम पूछा तो बच्ची ने बता दिया परंतु घर का पता नही बता पा रही थी। इसके बाद उसने डॉयल 112 पर फोन कर बच्ची बारे पुलिस को सूचना दी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, पढ़िए जानकारी.

Voice of Panipat

Haryana के 18 जिलों में बारिश- आंधी का अलर्ट

Voice of Panipat

Haryana में किसानों को बड़ा तोहफा, अब 48 घंटे में मिलेगा किसानों को फसल का भुगतान

Voice of Panipat