April 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा सरकार ने विनेश फोगाट को दिए 4 करोड़

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पेरिस आलोपिक में शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा का नाम विश्व स्तर परचमकाने वाले खिलाड़ी को सरकार की ओर से खेल नीतिक के मुताबिक राशी जारी कर दी है.. आलोपिक में रजत पदक विजेता को चार करोड़ कांस्य पदक विजेता को ढाई‎ करोड़ रुपए दिए गए हैं.. इसके अलावा ओलंपिक में पार्टिसिपेट करने वाले सभी खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपये मिले है.. यह राशि प्राप्त करने की पुष्टि खिलाड़ियों ने की है..

सरकार की ओर से इस राशि वितरण को लेकर रोहतक में 17 अगस्त को कार्यक्रम होना था.. लेकिन आचार‎ संहिता के चलते रद्द कर दिया गया..‎ विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र‎ गुप्ता ने बताया कि खिलाड़ियों के‎ खातों में राशि भिजवा दी गई है.. 8 ‎खिलाड़ी करोड़पति बने हैं बाकी‎ लखपति बने हैं..

 ओलिंपिक में‎ हरियाणा के 25 खिलाड़ियों ने ‎हिस्सा लिया था.. जिसमें से चार ने ‎व्यक्तिगत तथा तीन खिलाड़ियों ने ‎टीम स्पर्धा हॉकी में पदक जीतने में‎ कामयाबी हासिल की.. ‎नीरज चोपड़ा ने रजत पदक तो‎ मनु भाकर ने दो कांस्य पदक ‎जीते.. वहीं, सरबजोत सिंह ने एक‎ कांस्य पदक प्राप्त किया.. इसके‎ साथ ही अपने पहले ही ओलिंपिक‎ में अमन सहरावत ने एक कांस्य‎ पदक जीतने में सफलता हासिल‎ की.. महिला कुश्ती में 50 किलोग्राम में ‎फाइनल में पहुंचने वाली विनेश ‎फोगाट के प्रदर्शन को भी सरकार ने‎ पदक जीताऊ प्रदर्शन माना है और‎ चार करोड़ रुपए दिए..  विनेश ‎सेमीफाइनल के बाद ओवर वेट के‎ कारण अयोग्य घोषित की गई थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में आज बरसात का यलो अलर्ट, 2 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम

Voice of Panipat

लाकडाउन का पालन न करने पर 3 गिरफ्तार, बिना मास्क के 90 के काटे चालान

Voice of Panipat

Haryana सरकार के सख्त तेवर, भ्रष्टाचार किया तो सीधे होगी Retirement

Voice of Panipat