34 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLifestylePANIPAT NEWS

HARYANA:- प्रेम विवाह करने वाली युवती का अपहरण, अस्पताल से उठा ले ग परिजन, पढ़िए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के अंबाला में लव मैरिज करने वाली युवती का उसके परिजनों ने अपहरण कर लिया.. परिजन प्रेम विवाह के बाद से ही गुस्से में थे.. विवाहिता अपने पति के साथ अस्पताल में दवाई लेने गई थी, इसी दौरान उसको उठा लग गए..

घटना नारायणगढ़ थाना एरिया के अंतर्गत डीएवी स्कूल के पास की है.. पुलिस ने पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.. नारायणगढ़ के गांव फतेहपुर निवासी संदीप कुमार ने बताया कि उसने डेढ़ माह पहले जिला यमुनानगर के गांव खांडरा निवासी मोमिना के साथ लव मैरिज की थी.. वे 13 अगस्त की सुबह डीएवी स्कूल के सामने स्थित भूषण माइंड केयर अस्पताल में पत्नी को दवाई दिलाने के लिए गया था.. वह एकदम बाहर पहुंचा देखा तो एक महिला ने उसकी पत्नी को बालों से पकड़ा हुआ था.. इसके बाद 2 युवक जबरदस्ती उसकी पत्नी को गाड़ी में डाल कर ले गए.. वह काफी दूर तक उनके पीछे भागा, लेकिन वह पकड़ नहीं पाया.. इसके बाद उसने तुरंत ही मामले की शिकायत पुलिस को दी.. संदीप ने बताया कि उसके पत्नी के मायके वाले उनकी शादी से खुश नहीं हैं.. उसे अनहोनी होने का खतरा है.. उसकी मंगलवार से उसकी पत्नी से बात नहीं हुई.. युवक ने पुलिस को शिकायत सौंप कार्रवाई की मांग की है.. नारायणगढ़ थाने की पुलिस ने धारा 140 (3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली पर ह#मला, रीढ़ की हड्डी में लगी चोट, लीलावती अस्पताल में भर्ती

Voice of Panipat

9वीं से 12वीं के स्कूल 16 से खुलेंगे, छठी से 8वीं की कक्षाएं 23 से लगेंगी

Voice of Panipat

CBSE इस महीने जारी कर सकता है 10वीं, 12वीं की डेटशीट

Voice of Panipat