October 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA:- चलती ट्रक में अचानक लगी आग, ट्रक चालक ने कूदकर बचाई जान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में करनाल के नगला चौक पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.. जहां पर एक रेत से भरा ट्रक धूं-धूं कर जल उठा.. ट्रक में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.. इस हादसे में ट्रक को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि ट्रक चालक और उसके साथी सुरक्षित हैं दोनों ने समय रहते ट्रक को साइड में लगाकर कूदकर अपनी जान बचाई.. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में अचानक आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.. हादसे के कारण ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और उसके टायर भी निकल गए.. ट्रक में रेत भरा हुआ था जो उत्तराखंड से शामली की तरफ जा रहा था.. ट्रक चालक शौकीन और उसका एक साथी उसमें सवार थे..

*शॉर्ट सर्किट बना हादसे का कारण*

दोपहर बाद मंगलौर पुलिस चौकी को हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.. जांच अधिकारी धर्मेंद्र के अनुसार, ट्रकों में नया सिस्टम आया हुआ है, जिसमें साइलेंसर के पास से ही वायर सटी होती है.. हादसे के समय ट्रक चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन पिछले टायर में ब्रेक नहीं लग पाए, जिससे ट्रक डिवाइडर से टकरा गया और इसी बीच वायर में शॉर्ट सर्किट हो गया.. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.. आग लगने से आसपास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए.. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई..

*लाखों का नुकसान, लेकिन कोई हताहत नहीं*

हालांकि हादसे में ट्रक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, लेकिन सबसे राहत की बात यह है कि ट्रक चालक शौकीन और उसका साथी पूरी तरह सुरक्षित हैं.. किसी को कोई चोट नहीं आई है.. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के पीछे के तकनीकी कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

किसानों को थार गाड़ी से कुचले जाने के मामले में हुआ नया खुलासा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे के असहले से हुई थी फायरिंग

Voice of Panipat

नेहा कक्कड़ का कृष्णा अभिषेक ने उडाया मजाक, पढिए पूरी खबर.

Voice of Panipat

लंबे वक्त तक लो कार्ब डाइट फॉलो करने से हो सकती हैं सेहत संबंधी ये समस्याएं, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat